Huge Fire at Naraina Factory in Delhi. A fire broke out at a greeting card factory in West Delhi's Naraina Industrial area on Thursday morning at around 7:15 am. According to the fire department, the fire has been raging and has spread to several top floors. 29 fire engines have been rushed to the spot. No casualties have been reported.
दिल्ली में लगी फिर भयंकर आग,नारायणा फैक्ट्री में लगी आग | नारायणा स्थित एक पेपर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां हैं जो आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। दमकल कर्मियों का कहना है कि अभी पूरा ध्यान आग बुझाने में है। आग की वजहों के बारे में अभी कुछ बता पाना संभव नहीं है। लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिस पेपर फैक्ट्री में आग लगी है वो नारायणा औद्योगिक फेज 1 में स्थित है।
#ArchiesFactory #DelhiFire #NarainaFactoryFire